Jharkhand News : ओरमांझी थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजा में NEPL कंपनी के क्रेशर में उग्रवादी संगठन के लगभग एक दर्जन लोगों ने देर रात करीब 11:30 बजे हमला किया। उन्होंने क्रेशर में काम कर रहे स्टाफ को लाठी से पीटा और एक हाईवा तथा एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। सभी हमलावरों के पास छोटे हथियार थे।
उग्रवादियों ने एक क्रशर साइट पर घुसकर मजदूर के साथ मारपीट की। इसके बाद दो वाहनों में आग लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार, 10 उग्रवादी टीपीसी संगठन से जुड़े हुए थे, जिन्होंने NEPL कंपनी के क्रशर में काम कर रहे मजदूर पर हमला किया। इसके साथ ही, एक हाइवा और एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। सभी उग्रवादी छोटे हथियारों से लैस थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस हमले को टीपीसी उग्रवादियों ने अंजाम दिया है या इसमें किसी अन्य आपराधिक समूह का हाथ है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि असल घटनाक्रम का खुलासा हो सके।
इस खबर को भी पढ़ें : शिवशंकर पांडेय को शहर रांची अंचल अधिकारी का प्रभार
इस खबर को भी पढ़ें : CGL परीक्षा 2023 को लेकर CID सक्रीय, मांगा साक्ष्य
इस खबर को भी पढ़ें : शीत लहर को लेकर उपायुक्त ने किसको क्या दिए निर्देश