Ranchi : रांची में अभी स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब B. COM की छात्रा से छेड़खानी का नया मामला सामने आ गया है। सदर अस्पताल के पास B. COM की एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामना आया है, जहां कॉलेज जाते वक्त एक मनचले ने छात्रा के साथ छेड़खानी कर डाली। मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान बताने या उसका सुराग देने वाले को 5000 रुपए इनाम देने की घोषणा कर दी है। बता दें कि राजधानी रांची में इन दिनों छेड़खानी के मामले बढ़ गए हैं। महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
सीसीटीवी में छेड़खानी करता दिखा युवक
B. COM की छात्रा से छेड़खानी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाली, जिसमें एक युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करता हुआ दिख रहा है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही आरोपी युवक खोजबीन शुरू कर दी है। हालांकि, फुटेज में युवक का चेहरा धुंधला दिख रहा है। इस वजह से उसकी तलाश में थोड़ी परेशानी हो रही है। पुलिस ने वहां मौजूद दुकानदारों से भी पूछताछ की।
आसपास के दुकानदारों ने क्या कहा..
सीसीटीवी फुटेज और वहां मौजूद दुकानदारों के मुताबिक, युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और जब छात्रा ने इसका विरोध किया और शोर मचाया तो युवक ने गाली-गलौज करना शुरू कर दी। वहीं, चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग और दुकानदार जमा हो गए। इसके बाद आरोपी युवक धमकी देते हुए वहां से भाग खड़ा हुआ। बता दें कि हाल ही में अपर बाजार की एक स्कूली छात्राओं से छेड़खानी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है।
इस खबर को भी पढ़ें : स्कूली छात्राओं से छेड़खानी मामले में सीएम का एक्शन में..
इस खबर को भी पढ़ें : स्कूली छात्राओं से छेड़खानी का आरोपी हुआ गिरफ्तार, परिचित के घर में था छिपा