Ranchi : नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुुमार ने मंगलवार को नगर निगम संबंधी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। नगर निगम सभागार में हुई इस बैठक में श्री कुमार ने निगम अधिकारियों को राईट टू सर्विस एक्ट को ध्यान में रखकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा इस एक्ट केे तहत एक निश्चित समय सीमा में नागरिकाें को सेवा प्रदान करना है, अधिकारी हर हाल में इसका ध्यान रखें और नागरिक सुविधा बढ़ायें। उन्हाेंने कहा निगम के बेहतर कार्य से ही राजधानी की छवि सुधरेगी। इसलिए बेहतर कार्य योजना बनायें और उसे यथाशीघ्र धारातल पर उतारें। उन्हाेंने भविष्य को ध्यान में रखकर कार्य योजना बनानेे की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने 15 वें वित्त आयोग, टाउन प्लानिंग, पीएमएवाई, लाईट, आईटी, डे-एनयूएलएम, ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य, सफाई, इनफोर्समेंट, पेयजलापूर्ति एवं अन्य शाखाओं की भी समीक्षा की और कई सुझाव भी दिये, जिसके लिए नगर आयुक्त संदीप सिंह ने श्री कुमार के प्रति आभार जताया और परामर्श के अनुरूप कार्य कर नागरिकों की सुविधा बढ़ाने की बात कही। इस बैैठक में नगर आयुक्त के अतिरिक्त नगर अपर प्रशासक फिलवियुस बरला, संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू समेत निगम के विभिन्न विभाग एवं शाखा के पदाधिकारी, प्रबंधक एवं कर्मी उपस्थित थे।
बड़े बकायेदाराें पर नकेल कसनेे का निर्देश
नगर विकास मंत्री ने निगम के बड़े बकायेदारों पर नकेल कसने का निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व संग्रहण पर विशेष ध्यान दें, स्वावलंबी बनें। कर के प्रति लाेगों काे जागरूक करें। कर जमा समय पर हाे इसके लिए नागरिकों को सुविधानुसार नये ऑफर्स उपलब्ध करायें। बड़े बकायेदाराें काे नोटिस दें। निगम क्षेत्र के लॉज, हॉस्टल, कोचिंग संस्थान एवं कमर्शियल भवनों को चिन्हित करें और उनका कमर्शियल होल्डिंग एसेसमेंट करें।
नगर विकास मंंत्री द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश
- शिकायतों का निबटारा समय पर हो इसके लिए अधिकारी स्वयं करें देख-रेख
- राईट टू सर्विस के तहत समय पर हो नागरिकों का कार्य
- वेेडिंग जोन और मार्केट बढ़ाने पर जोर ताकि वेंडर्स व्यवस्थित हो
- निगम की निजी भूमि का सदुपयोग हो
- निजी पार्किंग को रेगुलराईज किया जाये
- साफ-सफाई के निरीक्षण के लिए पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करें
- सीवरेज ड्रेनेज एवं सिविल कार्य गुणवत्तापूर्ण हो
इस खबर को भी पढ़ें : सीएम हेमंत ने भाजपा सांसदों से की अपील, राज्य सरकार का बकाया दिलवाने के लिए आवाज बुलंद करें
इस खबर को भी पढ़ें : होमगार्ड जवानों की पुन: नामांकन प्रक्रिया, होगी शुरू 7 जनवरी से