रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एदार ए शरिया झारखंड प्रदेश ने लोगों में मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक अपील जारी की है। इस अपील में राज्यभर के मस्जिदों के इमाम, मुस्लिम संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव से ये गुजारिश की गई है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम मतों का प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में ठोस पहल की जाये। एक ओर क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया जाये तो वहीं दूसरी ओर जुमे की नमाज के दौरान तकरीर कर मुसलमानों को उनके मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करने को लेकर उन्हें प्रेरित किया जाये ताकि मुस्लिम मतों का प्रतिशत बढ़ सके। अपील में यह भी कहा गया है कि अपने मतों का प्रयोग बिना किसी लालच, दबाव, डर और धमकी के करें और अपने विवेक से एक बेहतर प्रत्याशी का चयन करें ताकि राज्य को एक बेहतर और स्थायी सरकार मिले, जिससे राज्य एवं राज्यवासियों का सर्वांगीण विकास हो सके। अपील करने वालों में एदार ए शरिया झारखंड प्रदेश उलेमा मशाइख बोर्ड के चेयरमैन मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली, नाजिम ए आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डॉ ताजुद्दीन रिजवी, मुफ्ती एजाज हुसैन मिसबाही, मौलाना मसूद फरीदी एवं मौलाना आबिद रजा फरीदी का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।