---Advertisement---

---Advertisement---

सिनवार की मौत से हमास बौखलाया

---Advertisement---

Tel Aviv : इजरायल और हमास के बीच इजराइली सेना ने बीते साल सात अक्तूबर को हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इजरायल ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के बाद अब हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है। इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास चीफ सिनवार के मारे जाने की आधिकारी पुष्टि की है।

सिनवार की मौत के बाद आतंकी समूह हिजबुल्लाह बौखला गया है। हिजबुल्लाह की ओर से कहा गया है कि वे इजरायल के खिलाफ अपने युद्ध में एक नए और उग्र चरण की ओर बढ़ रहा है, जबकि ईरान ने कहा कि हमास नेता सिनवार की हत्या के बाद ‘प्रतिरोध की भावना मजबूत होगी।’

इस बीच इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल ने उस व्यक्ति से अपना हिसाब चुकता कर लिया है जिसने ‘होलोकॉस्ट’ (यहूदी नरसंहार) के बाद हमारे लोगों के इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया। नेतन्याहू ने कहा कि हमास नेता सिनवार की हत्या गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाने के लिए ‘युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण’ है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी हथियार सौंप देगा और बंधकों की वापसी में सहायता करेगा, उस गाजा से सुरक्षित रूप से जाने दिया जाएगा। नेतन्याहू ने कहा, ‘हमारा युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है।’

इस खबर को भी पढ़ें : हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रातभर की रॉकेटबाजी, जानें..

इस खबर को भी पढ़ें : लेबनान-गाजा के रिहायशी इलाकों में बम बरसा रहा इजरायल, हालात बद से बदतर..

Related News

---Advertisement---

LATEST Post