Ranchi : भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ 15 अक्टूबर 2024 से झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके चलते हेमंत सरकार अब किसी भी योजना को लागू नहीं कर सकती। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने बताया कि मतदान 13 और 20 नवंबर को 2 चरणों में होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 18 और दूसरे चरण की 22 अक्टूबर को जारी होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में और दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए नामांकन 25 तक और दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर होगी। पहले चरण के नामांकनों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर और दूसरे चरण की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव को लेकर नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 01 नवंबर है। पूरी चुनावी प्रक्रिया 25 नवंबर को समाप्त होगी।
के. रवि कुमार ने कहा कि मतदाताओं को मतदान को लेकर कोई असुविधा नहीं हो, इस लेकर तैयारी जारी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का इंतजार कम हो, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक एप भी जारी करेगा, जिसके माध्यम से मतदाता मतदान केंद्रों की स्थिति, मसलन मतदान केंद्र पर कितने लोग मतदान के लिए कतार में हैं, यह जानकारी घर बैठे ले सकते है। उन्होंने कहा कि यह एप बुजुर्ग मतदाताओं के लिए काफी लाभदायक होगा। वहीं 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को घर से मतदान की भी सुविधा रहेगी। इसके लिए उन्हें फार्म 12 डी भरना होगा।
के. रवि कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार में उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कुमार के अनुसार, इसके मनाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इसमें कौन-कौन लोग भाग नहीं ले सकते, इसका स्पष्ट उल्लेख आदर्श आचार संहिता में कर दिया गया है।
इस खबर को भी पढ़ें : झारखण्ड में चुनावी रणभूमि तैयार, कोल्हान प्रमंडल सत्ता के लिए है खास
इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान, जाने कब से है चुनाव ..