Gaza : इजरायल पर पलटवार करते हुए हिजबुल्लाह ने मंगलवार रात में दर्जनों मिसाइल बरसाया। इजरायल सेना आईडीएफ ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि मंगलवार की देर रात को लेबनान की ओर कम से कम 50 रॉकेट दागे गए। हालांकि, आईडीएफ ने किसी भी प्रकार के क्षति से इंकार कर दिया है।
वहीं, मंगलवार को इजरायल ने भी गाजा और लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर रॉकेट दागे। लेबनान में 3 बच्चों समेत 15 लोग तो गाजा में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। वहीं, ब्रिटेन, फ्रांस और कई यूरोपिय देशों ने लेबनान में उनके यूएन के सैनिकों के ठिकानों पर इजरायल को हमला न करने की चेतावनी जारी की है।
मिडिल ईस्ट में जंग खत्म होते नहीं दिख रहा है। इजरायल फिलहाल तीन मोर्चे पर जंग लड़ रहा है- पहला हमास के साथ, दूसरा हिजबुल्लाह और तीसरा ईरान के साथ। वहीं, इजरायल के ईरान और हमास से जंग में अमेरिका का हस्तक्षेप दिखने लगा है। अमेरिका ने ईरान के परमाणु और पेट्रोलियम बेस पर अटैक न करने की हिदायत दी है। तो वहीं, अमेरिका ने कहा इजरायल से कहा कि गाजा में मानवीय सहायाता के लिए आपके पास 30 दिन अन्यथा आपको हथियारों की खेप मिलनी बंद हो जाएगी। इस पर बयान जारी करते हुए इजरायल के अधिकारी ने कहा, ‘इजरायल इस मामले को गंभीरता से लेता है। अपने अमेरिकी समकक्षों के द्वारा इस पत्र में उठाई गई चिंताओं को दूर करने का इरादा रखता है।”
इस खबर को भी पढ़ें : लेबनान-गाजा के रिहायशी इलाकों में बम बरसा रहा इजरायल, हालात बद से बदतर..
इस खबर को भी पढ़ें : इजरायल के खिलाफ कर ही थी विरोध प्रदर्शन, छात्रा को गोली से उड़ाया
इस खबर को भी पढ़ें : इजराइली सैनिकों को गाजा सुरंग से 6 बंधकों के श’व मिले