New Delhi : सुप्रीम कोर्ट में नीट-यूजी मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ( सीजेआई )डीवाई चंद्रचूड़ और वरिष्ठ वकील मैथ्यूज नेदुम्परा के बीच कुछ ऐसा हुआ कि बाद में सीजेआई भड़क गए। बहस से मामला इतना बढ़ा कि सीजेआई ने वकील मैथ्यूज को कोर्ट से बाहर करने के लिए सिक्योरिटी बुलाने तक को कह दिया। मामले ने तूल पकड़ा बावजूद इसके वरिष्ठ वकील ने अपनी बात कहते हुए माफी भी मांग ली।
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को नीट-यूजी मामले की सुनवाई के दौरान एक याचिकाकर्ता की ओर से अपना पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील नरेंद्र हुड्डा कोर्ट के समक्ष अपनी बात रख रहे थे, तभी वरिष्ठ वकील मैथ्यूज नेदुम्परा ने अदालत में कहा, कि इस संबंध में मुझे भी कुछ कहना है। उनका इतना कहना था कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें रोकते हुए कहा कि वे अपना पक्ष हुड्डा की बात पूरी रखने के बाद रखें। यह सुन वकील मैथ्यूज ने जवाब में कहा, कि यहां सबसे सीनियर मैं हूं। उनकी इस बात पर सीजेआई नाराज हो गए और कहा कि, मैं आपको वार्निंग दे रहा हूं। आप इस प्रकार से गैलरी में नहीं बोल सकते हैं। सीजेआई ने कहा कि मैं इस कोर्ट का इंचार्ज हूं। इसी के साथ उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सिक्योरिटी को बुलाओ और इन्हें बाहर करो।
सीजेआई की बात सुन वकील मैथ्यूज ने कहा कि खुद चला जाता हूं, उन्हें कुछ भी बताने की आवश्यकता भी नहीं है। इस पर सीजेआई ने एक बार फिर कहा, आपको कुछ कहने की भी ज़रूरत नहीं। मैं न्यायालय को पिछले 24 साल से देख रहा हूं, मैं वकीलों को सुनवाई के दौरान इस तरह पेश नहीं आने दे सकता। सीजेआई की बात पर वरिष्ठ वकील मैथ्यूज ने एक बार फिर कहा, मैं भी 1979 से देख रहा हूं। उनके इस रवैये पर सीजेआई ने एक बार फिर वार्निंग देते हुए कहा कि मुझे आपके खिलाफ नोटिस जारी करना पड़ सकता है। इसके बाद मैथ्यूज ने सीजेआई से माफी मांगते हुए कहा, सॉरी, मुझे माफ करियेगा।
वैसे मैंने कुछ गलत नहीं किया। यह चर्चा सुनकर मैं हतप्रभ हूं कि हम यहां क्रिमिनल ट्रायल कर रहे हैं और सीबीआई से चर्चा कर रहे। आप तो किसी आम व्यक्ति से यह पूछ लीजिए कि पेपर लीक हुआ या नहीं। ऐसे में रीएग्जाम के अतिरिक्त कोई और ऑप्शन बचा ही नहीं है। ऐसा करने से परेशानी हो सकती है, लेकिन यही एकमात्र तरीका है। वो यहीं नहीं रुके उन्होंनें इसके बाद भी बोलना जारी रखा और सीजेआई को इंगित करते हुए कहा कि आपको मैं माफ करता हूं, क्योंकि पको यह अंदाजा ही नहीं कि आपने मुझे नीचा दिखाया है।
इस खबर को भी पढ़ें : बजट में सरकार ने खोला खजाना… मिलता रहेगा 5 किलो मुफ्त अनाज
इस खबर को भी पढ़ें : यू-टर्न लिया सहायक पुलिस कर्मियों ने, कहा कैबिनेट के बाद समाप्त होगा आंदोलन