Ranchi : स्कूली बच्चियों से छेड़खानी मामले में मंगलवार को आईजी ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें कोतवाली थाना के एसआई रंजीत कुमार सिन्हा और मुंशी एवं महिला थाना के एसआइ पिंकी साव और मुंशी का नाम शामिल है। उन पर अपनेे कार्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है। इधर, इसी कड़ी में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी संबंधित थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों की कार्यशैली से नाखुश थे और उनके निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा पुलिस उपमहानिरीक्षक रांची क्षेत्र से की थी।

गौरतलब हो कि मारवाड़ी कन्या विद्यालय में लड़कियों के साथ छेड़खानी मामले में जब स्कूल प्रबंधन द्वारा कोतवाली थाना और महिला थाना को सूचना दी गई थी तो वहां के कर्मियों एवं पदाधिकारियाें ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई थी। फलत: उन पर उक्त कार्रवाई हुई है। इस घटना से पूर्व एसएसपी ने भी 14 दिसंबर को बरियातू थाना के एएसआई शंकर ठाकुर एवं मुंशी शशि कुमार को निलंबित किया था। उन पर आराेप था कि उन्होंने मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर आई महिला आवेदिका को बरियातू थाना में शिकायत नहीं दर्ज कर बहला-फुसलाकर लालपुर थाना भेेज दिया था।

इस खबर को भी पढ़ें : स्कूली छात्राओं से छेड़खानी का आरोपी हुआ गिरफ्तार, परिचित के घर में था छिपा

इस खबर को भी पढ़ें : स्कूली छात्राओं से छेड़खानी मामले में सीएम का एक्शन में..

Share.
Exit mobile version