Lucknow : यूपी के हाथरस में सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या 122 से अधिक होने की आशंका है। हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।
साथ ही साथ सीएम आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं। इसके अलावा सीएम ने 3 मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को घटनास्थल पर भेजा है। सीएम लगातार अधिकारियों के संपर्क में है। सीएम योगी संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है। योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री की ओर से भी मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है।
डीजीपी और गृह सचिव मौके पर पहुंच कर राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने भी लोकसभा ने इस हादसे पर दुख जताया है और राज्यसरकार के साथ मिलकर पीड़ितों की हर संभव मदद की बात की है।सीएम ने अगले 24 घंटों में रिपोर्ट मांगी है। सीएम के निर्देश पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं।
इस खबर को भी पढ़ें : पीड़ित परिवार को सांत्वना देते रहे मंत्रीजी, उधर आरोपी प्रधान के घर हो गया कांड..
इस खबर को भी पढ़ें : “प्यार में धोखा देने की सजा केवल…..” हंसते हुये गुनाह कबूल ये बोल गया प्रेमी